अपने कर्तव्यों का सदैव निर्वाह करने वाले, हर एक संस्था द्वारा किए गए, अच्छे कार्य में अपनी सहभागिता दर्ज कराने वाले, सत्येंद्र वर्मा भैया का बहुत-बहुत धन्यवाद। जिन्होंने सदैव सेवा और समर्पण के साथ संस्था के सभी कार्यों में सम्मिलित रहे हैं। संस्था द्वारा लगाए जा रहे हेल्थ कैंपों में लगातार उनका सहयोग व साथ मिलता रहा है। आज यू.एस.एस.फाउंडेशन द्वारा संचालित सशक्त नारी की अध्यक्ष मंजू गोस्वामी जी ने सत्येंद्र वर्मा भैया को सम्मानित किया। आप पर सदैव प्रभु की कृपा बनी रहे। आप सदा खुश एवं स्वस्थ रहें भैया।