thehumanhelp.ussfoundation@gmail.com +919455218492 ussfoundationindia uss_foundation USS Foundation India uss_foundation_india

 सदस्य विवरण

 सदस्य सम्मान

अपने कर्तव्य पथ पर सदैव चलते रहना। आपने कार्यों से कभी विमुख ना होना। सदैव कर्तव्यों का निर्वाह करते रहना। प्रदीप सोनी भैया जी जो सदैव समाजिक कार्यों में हिस्सा लेते रहते हैं। सदैव अपने बातों विचारों और कार्यों से लोगों को प्रोत्साहित एवं प्रभावित करते रहते हैं। जिन्होंने सदैव समाज की भलाई में अपना योगदान दिया है। सेवा ही उद्देश्य रहा है। सदैव संस्था के साथ समाजिक कार्यों में हिस्सा लेते रहते हैं। समाज में दीन दुखियों कि मदद करते रहते हैं। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद भैया।


अपने कर्तव्यों का सदैव निर्वाह करने वाले, हर एक संस्था द्वारा किए गए, अच्छे कार्य में अपनी सहभागिता दर्ज कराने वाले, सत्येंद्र वर्मा भैया का बहुत-बहुत धन्यवाद। जिन्होंने सदैव सेवा और समर्पण के साथ संस्था के सभी कार्यों में सम्मिलित रहे हैं। संस्था द्वारा लगाए जा रहे हेल्थ कैंपों में लगातार उनका सहयोग व साथ मिलता रहा है। आज यू.एस.एस.फाउंडेशन द्वारा संचालित सशक्त नारी की अध्यक्ष मंजू गोस्वामी जी ने सत्येंद्र वर्मा भैया को सम्मानित किया। आप पर सदैव प्रभु की कृपा बनी रहे। आप सदा खुश एवं स्वस्थ रहें भैया।


2017 All Rights Reserved | by ussfoundationindia.org